देवउठनी एकादशी के पर्व पर जागे देव तो इधर डीएसपी अशोक चौहान ने किया पदभार ग्रहण
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) देवउठनी एकादशी के पर्व पर देव के जागने पर जहां देवता लोग राहत की सांस लेते हैं, और राक्षसों में भय व्याप्त हो जाता था। तो पृथ्वी लोक पर उसी की तर्ज पर कठूमर क्षेत्र में गत दिनों कस्बे में हुई चोरी, मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों सहित किन्नर के घर पर हुई बड़ी लूट को लेकर क्षेत्रवासियों में भय व्याप्त था। वही पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान के पदभार ग्रहण करने की सुचना पर क्षेत्रवासियों को राहत मिली है।
उल्लेखनीय है कि विधायक बाबूलाल बैरवा की अभिषंशा पर राज्य सरकार द्वारा कठूमर उपखंड कार्यालय पर नवीन डीएसपी कार्यालय की घोषणा की गई थी। डीएसपी कार्यालय के भवन निर्माण के लिए ढाई करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी हो गयी है। फिलहाल देवउठनी एकादशी के पर्व के मौके पर शुक्रवार की शाम को पुलिस उपाधीक्षक अशोक सिंह चौहान ने कस्बा स्थित पुराने पुलिस थाने पर अपना पदभार ग्रहण किया।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश दीक्षित ,समाजसेवी मेघश्याम भारद्वाज, मोनू सोती, सुरेश कुमार कठूमर थाना प्रभारी व खेड़ली थाना प्रभारी आदि के द्वारा चौहान का साफा बंधन करा और फूल माला पहनाकर प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर कठूमर के प्रथम डीएसपी अशोक चौहान ने अपराधियों की धरपकड़ व अपराधों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र को अपराध मुक्त कराने का आश्वासन लोगों को दिया।