सीकेएस मकराना हॉस्पिटल में हुआ डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना शहर के जूसरी रोड़ पर स्थित सीकेएस मकराना हॉस्पिटल में मंगलवार को डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन समारोह पूर्वक हुआ। इस दौरान मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा ने डायलिसिस यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर मकराना थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा, सीकेएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर हाजी अल मक्की गैसावत, डॉ. राशिद खान, डॉ. सद्दाम हुसैन, डॉ. सुभाष सैनी, डॉ. तस्लीम नूरी, डाक्टर इमरान, अबुल हसन उर्फ पप्पू गौरी, फिरोज पाजी सहित अन्य मौजूद थे। उपखण्ड अधिकारी बैरवा ने डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन करने के पश्चात हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू, एक्सरे, लैब, ऑपरेशन थियेटर तथा वार्डो का निरीक्षण भी किया। सीकेएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर हाजी अल मक्की गैसावत ने जानकारी देते हुए बताया की अमीरिकी तकनीक द्वारा डायलिसिस मशीन से मरीजों की जांच में आसानी होगी। मरीजों की मांग को देखते हुए मकराना में डायलिसिस की दो मशीनों से शुरुआत की जा रही है और आगामी समय में मशीनों को बढ़ाकर सेवाओं में विस्तार किया जाएगा। गैसावत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत किड़नी के मरीजों का उपचार मकराना में ही हो और मकराना सहित आसपास ग्रामीण के मरीजों को जयपुर, अजमेर या कहीं दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं होगी। गैसावत ने बताया की सीकेएस मकराना हॉस्पिटल में आपातकालीन सेवाएं 24 घण्टे उपलब्ध है।