खस्ताहाल रोड़ की समस्या को लेकर जिला महासचिव ने उपखंड अधिकारी देवल को सौंपा ज्ञापन
सादडी (पाली/ राजस्थान/ बरकत खान) राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत के जिला महासचिव शंकरलल सैन ने लंबे समय से खस्ताहल पडे राजपुरा से तखतगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग का निर्माण करवा कर आमजन की समस्या को निवारण करवाने को लेकर उपखंड अधिकारी सुमेरपुर हरि सिंह देवल को सौंपा ज्ञापन , ज्ञापन में बताया कि इस रोड का अधूरा कार्य पूर्ण कर आधे रोड को बिना निर्माण के ही छोड़ दिया गया ।
गोगरा ग्राम पंचायत की 5 किलोमीटर तखतगढ़ - राजपुरा मुख्य सड़क की हालत खस्ता है। सड़क पर किसी साधन से तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है तो वहीं बारिश के समय यह मंजर और भी भयानक होता है। पिछले 10 साल से कमरतोड़ सफर तय करने वाले लोग अब कहने लगे हैं कि ना जाने कब सुधरेंगे राजपुरा की सड़क के हालात। ग्रामीणों ने बार-बार प्रशासन और सरकार से सड़क को ठीक करने की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अब हालात ये हो गए कि गड्ढों में सड़क ही गायब होती नजर आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तीन पंचायतों में आने-जाने के लिए यही एक मुख्य मार्ग है। स्थानीय निवासियों के अनुसार टूटी सड़क से आए दिन हादसे होते रहते है। रात के समय बाइक फिसलने से कई लोग चोटिल भी हो चुके है तो वहीं गंभीर बीमार व्यक्ति अस्पताल समय पर नहीं पहुंचने के कारण दम तोड़ चुके हैं। सड़क में गहरे गढढे है जिसमें बारिश के समय पानी भर जाता है। सड़क दोनों तरफ से टूट चुकी है जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। परेशान होकर अब गांव के लोगों ने मिलकर सड़क संघर्ष समिति का गठन किया है।
सड़क राजपुरा ग्रामीणों द्वारा नई सड़क की लगातार मांग की जा रही हैं। आज समिति के सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर विधायक ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्या से अवगत करवाया। उपखंड अधिकारी ने जल्दी इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया