वित्तीय साक्षरता पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन
तखतगढ़,पाली (बरकत खां)
भारत को दिनांक 01 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। जी-20 के तत्वाधान में भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा राजस्थान स्थित सभी जिलों मे सरकारी स्कूलों के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा हें ,इसका उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं में वित्तीय शिक्षा के बारे में जागरूकता सृजित करना है। इसी क्रम मे पाली जिले मे मंगलवार को जिला स्तरीय प्रश्नोतरी होटल मींट पाली में किया गया , इस प्रश्नोतरी मे जिले के ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोतरी की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी ब्लॉकों की सरकारी स्कूल की कक्षा आठवीं से दसवीं कक्षा के विधार्थियों द्वारा भाग लिया गया l
महात्मा गांधी राजकीय विधालय पुलिस लाइन पाली की टीम से युवराज सिंह एवं वर्षा कुमारी ने जिला स्तरीय प्रश्नोतरी मे प्रथम स्थान प्राप्त किया l जिला स्तरीय प्रश्नोतरी मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तरीय प्रश्नोतरी मे भाग लेगी l प्रश्नोतरी में पाली जिले की विभिन्न ब्लॉक से आए हुए विधार्थियों ने उत्साह से भाग लिया , प्रश्नोतरी के प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गए l प्रश्नोतरी मे भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि अखिलेश तिवारी, अभिषेक कौशिक अग्रणी जिला प्रबन्धक सुधाकर दुबे, धर्मेंद्र बेरवा ,नाबार्ड के जिला प्रबन्धक विनोद दाधीच ,आर सेटी निदेशक शेरा राम कछवाह , मनी वाइज़ वित्तीय साक्षरता के एरिया मैनेजर मुमताज़ पठान, सेन्टर मैनेजर मदन लाल मेघवाल ,सुनील खुसवाल एवं सभी आगंतुक अध्यापक एवं अभिभावक जन उपस्थित थे