मीडिया की भूमिका विषयक शोध प्रबंध पर दीपिका वशिष्ठ को डॉक्टरेट
रामगढ ,अलवर(अमित भारद्वाज)
राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य यूनिवर्सिटी अलवर ने शोध छात्रा दीपिका वशिष्ठ को उनके शोध प्रबंध 'भारतीय लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका' पर पीएच.डी उपाधि प्रदान की है। दीपिका ने अपना यह शोधकार्य बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर रेणु मित्तल के निर्देशन में पूरा किया है। उन्होंने इस शोधग्रंथ में 14वीं एवं 15वीं विधान सभा चुनाव का संदर्भ देते हुए लोकतंत्र में मीडिया की बढ़ती भूमिका को रेखांकित किया है। रामगढ़ (अलवर) निवासी दीपिका वशिष्ठ पुत्री श्री त्रिलोकी रमन वशिष्ठ ने अपना यह शोधकार्य करीब 3 वर्ष में पूरा किया है। जिस पर उन्हें राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य यूनिवर्सिटी अलवर ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी उपाधि प्रदान की है। दीपिका वशिष्ठ की मां ऊषा वशिष्ठ एक गृहणी है। पति हिरदेश प्रधान(निवासी जयपुर) टी. सी .एस . में अधिकारी हैं ।