घरेलू सीवर कनेक्शन जागरूकता शिविर हुआ आयोजित
मकराना (नागौर, राजस्थान /मोहम्मद शहजाद) राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत आरयुआईडीपी एवं नगर परिषद के द्वारा शहर के वसुंधरा नगर वृंदावन गार्डन में घरेलू सीवर कनेक्शन आवेदन शिविर आयोजित किया गया। कैंप रुडीप के देवेंद्र सिंह व बीएल गोठवाल ने शिविर में आमजन से चर्चा कर सीवर कनेक्शन के फायदों के बारे जानकारी दी तथा शिविर में उपस्थित सुनील जैन अध्यक्ष विकास समिति व पिंकी भूतड़ा अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं समस्त कॉलोनी वासियों ने शिविर में पहुंच कर शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया। शिविर मे ओम प्रकाश, सी आर चौधरी, रोहिणी, पायल, राधा व स्थानीय आमजन मुन्नी लाहोटी, संतोष साबू, अनीता खंडेलवाल, सुनीता व्यास, प्रिया व्यास, उषा जैन, कांता शर्मा, बसंती शर्मा, कांता भंडारी, किशन साबु, महक भूतड़ा, मनोज शर्मा, पारस शर्मा, विमल शर्मा आदि ने भागीदारी सुनिश्चित की