बानसूर में जहरीला पदार्थ खाने से दर्जनभर बकरियों की हुई मौत
बानसूर,अलवर(सुनील कुमार)
बानसूर के सुभाष चौक सर्किल के पास बसे गडरिया बंजारों की करीब एक दर्जन बकरियां जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। गड़रिया बंजारों ने बताया कि हर रोज की तरह बकरियों को चराने के लिए लेकर जाते हैं। लेकिन नोंदावाली ढाणी की ओर चराकर बकरियों को वापस लाकर बांधा गया तो एक के बाद एक बकरियों के मरने का सिलसिला जारी हो गया। सूचना के पश्चात बानसूर पशु चिकित्सक डा प्रवीण नारनौलिया मौके पर पहुंचे और बकरियों के इलाज किया गया।पशु चिकित्सक ने बताया कि बकरियां फूड पोइज़निंग का शिकार हुई है। ओर जहरीला पदार्थ खाने से बकरियों की मौत हुई है। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गौरतलब है कि पिछले साल भी कुछ भेड़ इसी सिजन में फूड पोइज़निंग का शिकार हुई थी और उस समय भी दर्जनभर भेड़ों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने गरीब गहरिया बंजारों की मरी हुई बकरियों के मुआवजा दिलवाने की प्रशासन से मांग की है।