1 लाख 25 हजार नशीली गोलियों सहित पकड़े गए ड्राईवर-कंडक्टर: 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
इस मामले में तीसरे आरोपी को नाजमद किया गया, जल्द करेंगे गिरफ्तार : डीएसपी विभोर शर्मा
अबोहर (फाजिल्का, पंजाब/ सत्यनारायन शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज ने 1 लाख 25 हजार नशीली गोलियों सहित पकड़े गए ड्राईवर कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें दोबारा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी गुजरात से कोयले की आड़ में 1 लाख 25 हजार गोलियां लेकर आये थे। रिमांड के दौरान तीसरे आरोपी का नाम शामिल किया गया है जल्द ही तीसरे आरोपी को काबू कर अदालत में पेश किया जायेगा।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह व अन्य पुलिस पार्टी फाजिल्का चुंगी के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि राजस्थान की ओर से एक ट्राला जो कोयला लेकर आ रहा है उसमें काफी मात्रा में नशीली गोलियां पंजाब लाई जा रही हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्राले को रोका। कोयलों के नीचे से 1 लाख 25 हजार नशीली गोलियां पुलिस ने बरामद की। पुलिस ने ड्राईवर कंडक्टर को काबू किया। आरोपियों की पहचान कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 1 में मामला दर्ज किया था।