मेजा फिडर की सफाई नही होने से नहर का पानी टेल मेजा बाध तक पहुचाना होगा मुश्किल
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरलाँ मेजा बाध की जीवन रेखा कहलाने वाली मेजा फिडर नहर अपनी सफाई के अभाव में मातृकुडिया बाध से मेजा बाध का 58 किलोमीटर का सफर बहुत मुश्किल होने वाला है क्योंकि मातृकुडिया बाध के केचमेन्ट एरिया एवं नन्द समन्द बाध का ओवर फॉलो से मातृकुडिया बाध की फिडर खोल दी गई
फिडर में झाडियाँ व कई जगह कचरा मौजूद है और गुन्दली पास जमीन के अन्दर बनी नहर की सफाई एवं जगह जगह मिट्टी का मलवा को नहीं हटवाने के कारण पानी मेजा फिडर नहर से मेजा बाध में पानी कम ही पहुचेगा सिचाई विभाग द्वारा नहर का रखरखाव वर्षा ऋतु पहले कर लेनी चाहिए जिससे पानी की उपलब्धता मेजा बाध में प्रचुर मात्रा में पानी पहुचाया जा सकें
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा मेजा फिडर नहर पर अनदेखी से पेयजल एवं सिचाई की परेशानी आमजनता को देखनी पडेगी