चिराना स्टैंड पर शौचालय न होने से यात्रियो सहित व्यापारी बेहद परेशान
चिराना (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) चिराना गांव के मुख्य बस स्टैंड पर शौचालय नहीं होने से यहां के दुकानदार, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, टैक्सी वाले, थड़ी वाले, ठेले वाले, सामान खरीदने वाले तथा एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले यात्रियों को शौचालय (सुविधा घर) नहीं होने के कारण बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां शौचालय न होने के कारण इन सभी लोगों को पहाडिला ग्राम पंचायत तथा सब्जी मंडी, पहाड़िला में शौच के लिए मजबूरन जाना पड़ता है। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को बेहद परेशानी एवं शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है। जिसका स्थानीय स्वशासन कोई समाधान नहीं कर पा रहा है।
स्थानीय स्वशासन को बार-बार इस संबंध में लोगों द्वारा अवगत कराया जा चुका है। जिम्मेदार ने इस समस्या की तरफ अपनी आंख बंद कर रखी है। यह स्थानीय स्वशासन की मूलभूत अनिवार्य आवश्यकताओं में आती है। स्थानीय स्वशासन में बजट भी खूब है।उसके उपरांत भी जनहित में यह कार्य नहीं करवाया जा रहा है। यह जानकारी गांव के सजग नागरिकों ने बताते कहा कि समय रहते इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो बस स्टैंड पर स्थित दुकानदार प्रभावी कार्रवाई तथा जन आंदोलन का सहारा लेंगे। लिहाजा जनहित में स्थानीय स्वशासन को यह कार्य शीघ्र करवा देना चाहिए।यदि यह कार्य व मांग उचित नहीं है तो सार्थक टिप्पणी व सूझावो से अवगत कराने का कष्ट करें।