सिंचाई विभाग की लापरवाही से कई गांव के खेत पानी में डूबे: निकासी के अभाव में किसानों के चेहरे पर छाई फसल खराबे की चिंता
वल्लभनगर प्रधान ने लगाई सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को फटकार दिए जल्द निस्तारण के निर्देश।
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) क्षेत्र में पिछले 1 हफ्ते से अच्छी बारिश हो रही है वही विभिन्न गांवों में खेतों में से पानी निकासी के अभाव में फसल खराबे को लेकर के किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है इसको लेकर के बुधवार को क्षेत्र के किसान उपखंड अधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण नवानिया, सियाखेड़ी तारावट रूडेडा रणछोड़पुरा किकावास नेतावला के विभिन्न ग्राम पंचायतों में खेत बरसात के कारण नैहरे पक्की नहीं होने के कारण जलमग्न हो गए है । जिससे लोगों की फसलें चौपट हो गई । फसल चौपट होने की वजह से लोग कर्जदार हो जाएंगे ।
इसलिए आज उपखंड कार्यालय में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को प्रधान देवीलाल ने फटकार लगाई 1 साल से किसानों की सुन नहीं रहे हो फोन उठाने का टाइम नहीं है जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही सामने जेईएन आईएन और एक्शन को प्रधान एवं वहां पर मौजूद पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल डांगी दावा जमकर लताड़ा प्रधान ने इस मामले को हर बार उठाया सर्जना बांध के सीवरेज के पानी की वजह से ढाई सौ बीघा जमीन बंजर नकारा हो गई।अधिकारियों ने किसानों की समस्या को जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।
वहां पर मौजूद उपखंड अधिकारी सरवन सिंह राठौड़ को हर समस्या से अवगत करा कर प्रधान देवीलाल ने कार्रवाई करने की बात कही। सुनवाई में मौजूद रहे पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल डांगी, मांगीलाल गुर्जर, जीतमल गुर्जर, बाबू लाल डांगी, उदय लाल डांगी, कैलाश डांगी, शंकर लाल डांगी भूरा लाल डांगी, किशनलाल जणवा हरलाल जी जनवा रमेश जी जनवा मौजूद रहे । किसानों में उक्त स्थिति को लेकर के जबरदस्त आक्रोश देखा गया वहीं उपखंड अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से समस्या निस्तारण की।