भेरुजी आज थाने आणो है: भक्ति संध्या में उमड़े लोग
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) भक्ति की है रात, भेरुजी आज थाने आणो है, रुमक-झुमक पधारो म्हारा भेरूजी, ढोल ताशा बाजा करें भेरुजी का भोपा नाच्या करें, कोयलिया कुकू करें....। जैसे कई भजनों पर श्रोता रातभर भजन गंगा में डुबकी लगाते रहे। शारदीय नवरात्रि के चोथे दिन बाठेरडा खुर्द के साकरिया में विराजमान मां ईडाणा माता प्रांगण में भक्ति संध्या आयोजन किया गया।
भेरुनाथ युवा मंच व समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में आयोजित एक शाम भेरूजी के नाम भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। सुरेश गहलोत एवं उनकी टीम द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक एंव सुंदर भजनों की प्रस्तुतियों से ग्रामवासियों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
वहीं भक्ति संध्या के स्वयसेवक उमराव सिंह ने बताया की दूर दराज से भारी मात्रा में श्रद्धालु भक्ति का आनंद लेने पहुंचे। युवा मंच द्वारा पानी,वहां पार्किंग,श्रद्धालुओ के बैठने की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि पदम सिंह सारंगदेवोत, ईडाणा माताजी के भोपाजी भंवर सिंह ,करण सिंह व महाकाली नवयुवक मंडल सहित सैकड़ों श्रोताओं ने देर रात तक भजन संध्या का आनन्द लिया।