तुडी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से तुड़ी के निचे दबे बाइक सवार
कठूमर (अशोक भारद्वाज)
नगर के खेरली रोड स्थित अहिंसा सर्किल पर मसारी की तरफ से तुड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी और खेड़ली के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन जने सवार कठूमर की ओर आ रहे थे। अचानक जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली ने सड़क पर चढ़ा कर नगर की ओर मोड़ना चाहा तभी लहराने के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और बाइक सवार ट्रॉली में भरी तुड़ी के नीचे दब गए। टॉली पलटते ही बस स्टैंड पर चारों ओर से लोग दौड़े और लोगों ने तुरंत ही तुड़ी में से दबे तीन लोगों को बाहर निकाला।
इस घटना से लोगों में आक्रोश बना हुआ है इस दौरान कई लोगों ने बताया कि आए दिन अवैध तरीके से क्षमता से अधिक तुड़ी भरकर वाहन तेज गति से दौड़ते हैं जिसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पुलिस प्रशासन से ऐसे वाहनों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। और सड़क किनारे लोह पीटाओं ने अवैध रूप से सड़क पर कब्जा कर निवास स्थान बना रखा है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता है। गत दिनों उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर को शौचालय अतिक्रमण को लेकर अवगत कराया गया। जिन के निर्देश पर प्रशासन के द्वारा शौचालय को इनके द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था।