बेमौसम बरसात से किसानों के अरमानों पर फिरा पानी
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
जिले भर में मौसम से आए अचानक बदलाव से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं ।कस्बा सहित आसपास के गांवों में 19 मार्च की शाम 4:00 बजे से बे मौसम की बरसात का दौर जारी है ।और दूसरे दिन भी बरसात हुई कई जगह चना मटर आकार के ओले भी गिरे और तेज हवा भी चली जिससे गेहूं और पछाई सरसों की कटी पडी फसलों में भारी नुकसान है ।फसल के नुकसान को देखकर किसान चिंतित है। खेतों में फसलों का नुकसान भी बुरी तरह से हो चुका हैं किसानों की आंखों से आंसू टपक रहे हैं। क्षेत्र के किसानों की दर्द भरी कहानी को सुनने के लिए अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि और ना ही प्रशासनिक अधिकारीय सुध लेने पहुंचे। गांव खोहरी ,राजगढ़, लुहासा ,बझेरा कला, जीवद ,ऊनापुर,बांसी, नावर,टूंण्डपुरा मौखरौली,हिसामडा आदि गांव में बेहद नुकसान हुआ है । सोमवार शाम 4:00 अचानक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज हवाओं के.साथ बारिश होने लगी किसानों में अफरा-तफरी मच गई । किसानों द्वारा आनन-फानन में कटी हुई पड़ी फसल को तिरपाल आदि से ढक कर फसल को बचाने की कोशिश की गई ।