कृषि कार्य के लिए कुआ खुदाई के दौरान ढही मिट्टी : एक कामगार की मौत
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ चरण सिंह चौधरी) मुंडावर थाना क्षेत्र के गांव सहजादपुर में शनिवार प्रातः करीब 9 बजे कृषि हेतु कच्चे कुएं का गड्ढा खोद रहे कामगार का गड्ढे की मिट्टी ढहने से कामगार करीब 20 फुट नीचे मिट्टी में दबने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर मुंडावर से पुलिस प्रशासन का लवाजमा भी घटनास्थल पर पहुंच गया। हालांकि तीन-तीन जेसीबी मिट्टी हटाने को लगी हुई थी। लेकिन घटनास्थल साबी नदी का मुहाना होने के साथ-साथ जमीन का रेतीली होने की वजह से भी हटाई हुई मिट्टी पुनः खोदे हुए गड्ढे में आ जाती है। दूसरी ओर मकान का नजदीक होना भी दबे हुए कामगार को निकालने में परेशानी का कारण बना हुआ है। इस परेशानी के बाद एनडीआरएफ एवं आपदा प्रबंधन की टीमों को भी सूचना दे दी गई है। जो निकाले जाने के बाद भी घटनास्थल पर पहुंच पाई। जानकारी के अनुसार शहजादपुर ढाणी निवासी मोहनलाल धानका कृषि कार्य हेतु कुए के निर्माण के लिए गड्ढा खुदवा रहा था। जिसमें कामगार सिहाली कला निवासी मंगल प्रजापत नीचे से मिट्टी खोदकर बाल्टी से ऊपर की ओर पहुंचा रहा था कि अचानक साइड की मिट्टी ढह गई। जिससे 20 फुट नीचे बैठा कामगार मंगल प्रजापत मिट्टी के नीचे दब गया। 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब 5:00 बजे 20 फुट नीचे दबे हुए मंगल प्रजापत को निकाल लिया गया। जहां तत्काल उसे एंबुलेंस से उसे बहरोड़ के कैलाश अस्पताल भेज दिया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इस मौके पर एसडीएम पंकज बडगूजर तहसीलदार आरती यादव, मुंडावर थाना प्रभारी संजय शर्मा डीएसपी महावीर सिंह शेखावत मुंडावर पंचायत समिति प्रधान पति महेश गुप्ता, पूर्व सरपंच रामपाल यादव, कांग्रेस नेता ललित यादव, जिला पार्षद भीमराज यादव,डॉ. अंजली यादव , जसाई ग्राम पंचायत सरपंच वीरू पंडित , जयपाल यादव सहित खैरथल ततारपुर थाना पुलिस क्यू आर टी एवं बड़ी संख्या में आसपास गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।