कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा द्वारा ऊर्जा दक्षता,ऊर्जा संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नौगावा रामगढ़ (विपिन मेंदीरत्ता)
कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव द्वारा ऊर्जा दक्षता और संरक्षण हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ विकास आर्य ने ऊर्जा संरक्षण हेतु किसानों को जानकारी दी। साथ ही केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र यादव ने ऊर्जा संरक्षण के साथ-साथ सोलर ऊर्जा पर मिलने वाले सरकारी अनुदान के बारे में अवगत कराया। कृषि अनुसंधान केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ डीके गुप्ता ने ऊर्जा की महत्ता से अवगत कराते हुए इसके संरक्षण हेतु आवश्यक बातें बताइ। कृषि महाविद्यालय नौगांवा की अधिष्ठाता डॉ सुमन खंडेलवाल ने दिन-प्रतिदिन ऊर्जा संरक्षण रखने हेतु आवश्यक बातें बताई। इसके साथ ही डॉक्टर हंस राम माली ने ऊर्जा के स्रोतों के बारे में चर्चा की तथा ऊर्जा की दक्षता बढ़ाने हेतु विभिन्न तरीकों से अवगत कराया। कार्यक्रम में जिले के करीब 130 लोगों ने भाग लिया एवं ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण से संबंधित लाभ लिया।