अधिशासी अधिकारी ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/बरकत खा )तखतगढ़ कस्बे गोगरा रोड जंवाई नहर स्थित में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत चल रहें अंग्रजी बबल व झाड़ी कार्य का औचक अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी ने किया ।
तखतगढ़ नगर पालिका में मनरेगा के तहत होली चौक गोगरा रोड स्थित झाड़ी की सफाई कार्य मदन सिंह जोधा कृषि फार्म के पास काटें व झाड़ी कार्य चल रहा है। ग़रीब मजदूरी श्रमिक कार्यरत हैं । जहा पर पालिका अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी ने औचक निरीक्षण किया जिसमें मजदूरों द्वारा कार्य कर रहे ।
गोदी माप को जांच की गई। जिसमें गोदी माप के हिसाब से मजदूरी राशि कम पाई गई व मजदूरों को ओर अच्छा काम करने की सलाह दी , वही तेजी ने कहा कि मनरेगा गाइडलाइंस के अनुसार कार्यस्थल में श्रमिकों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने जिसमें छाया के लिए टेंट व्यवस्था पानी तत्काल उपचार के लिए मेडिकल किट मरहम उपलब्ध कराने के लिए रोजगार सहायक व मेटों को निर्देश दिए।
तेजी ने यह भी बताया कि मनरेगा मजदूरों को जहा घर से रोटी का टिप्पण नही लेकर आते जहा राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना शुरू कि है उसी रसोई में भोजन करें अचछा काम करें अच्छा मजदूरी पाएं । कनिष्ठ अभियंता आकाश त्रिवेदी , रतनलाल सांकला , भूराराम देवासी, पार्षद लक्ष्मण घाची , मनोर कुमार वाल्मीकि , जमादार किशोर कुमार वाल्मीकि , धीरज कुमार , अर्जून हिरागर अन्य गण मौजूद रहे