बालिका स्कूल की जगह खाली नहीं करने को लेकर एवं एसडीएमसी बैठक में जताया रोष
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कस्बा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को प्रधानाचार्य बीना मीना व नगर पालिका कठूमर चेयरमैन शेर सिंह मीणा की मौजूदगी बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एसडीएमसी बैठक में बिल्डिंग बी के मलबे निस्तारण को लेकर खुली बोलीदाताओं के द्वारा लगाई गई। जोकि संबंधित ठेकेदार को मलबे निस्तारण का ठेका सौंपा गया। इस दौरान गत दिनों स्कूल बिल्डिंग बी के परिसर में बनी दुकानों को खाली कराने के नोटिस दिए गए थे। जिनमें से बिहारी सेन के द्वारा छह दिवस में ही दुकान खाली कर चाबी सौंप गई थी। वही जगदीश साहू के द्वारा दुकान खाली नहीं करने और कोर्ट के जरिए नोटिस देने को लेकर चर्चा हुई। जिस पर एसडीएमसी सदस्यों ने रोष प्रकट करते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की।इस दौरान बैठक में झब्बू राम शर्मा, घूग्गल राम जाटव, अजय जाटव, जियालाल जाटव, पुष्पा देवी, गीता देवी, संजय जाटव आदि मौजूद रहे।