किसान संघ ने प्रदर्शन कर अवैध लैब बंद कराने की उठाई मांग
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं व अन्य किसानों ने शुक्रवार यहां की अनाज मंडी व कृषि उपज मंडी समिती के समक्ष नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए अनाज मंडी व मंडी धर्मशाला में कथित तौर पर अवैध रूप से संचालित सरसों जांच की लैबों को तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाने की मांग करते हुए अधिकारीयों व व्यापारीयों पर मिलीभगत के भी आरोप लगाए। प्रदर्शन में किसान संघ के पदाधिकारीयों सहित अन्य किसान भी मोजूद रहे। जिनका आरोप था कि सरसों लैबों की आड में किसानों के साथ सुनियोजित तरीके से धोखाधडी और ठगी की जा रही है। किसानों को उनकी फसल का पूरा मूल्य देने के बजाए दलालों के माध्यम से शोषण किया जा रहा है। उन्होंने यह लैब बंद नही कराए जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी। इस मौके पर किसानों ने मंडी में आने वाले किसानों को गेटपास अनिवार्य करने, उनके वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था करने, छायापानी के उचित प्रबंध करने मंडी धर्मशाला में किसानों को निशुल्क विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराने आदि की मांग की।