भुसावर नगरपालिका पर हुआ जमकर प्रदर्शन:इन्दिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना में कर्मचारियों पर धांधली का आरोप
वैर भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
कस्वा भुसावर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी और नगर पालिका के चेयरमैन की अनदेखी के कारण राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रही इन्दिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना में जमकर भारी घपला किया जा रहा है। जो व्यक्ति इस योजना में एक भी दिन कार्य करने नही गया उसका नाम मस्ट्रोल में लिखा गया है ।और एक ही जॉब कार्ड पर एक ही दिन में काफी हाजिर की गई है ।
इंद्रा शहरी रोजगार गारंटी योजना में बिना रिश्वत दिए मस्ट्रॉल में नाम नही लिखा जा रहा है। जो व्यक्ति कार्यालय में नियुक्त जे ई एन मानव सिंघल और अन्य कर्मचारी को दो सौ रुपए दे देते है उनका नाम मस्ट्रोल में लिख दिया जाता है शहरी रोजगार गारंटी योजना में हो रही धांधलेबाजी पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर नगर पालिका इलाके के महिला पुरुषो ने नगर पालिक प्रशासन के खिलाफ नगर पालिका में जमकर नारेबाजी करते हुए उपखंडाधिकारी को उपखंड कार्यालय जा कर ज्ञापन दिया।
कस्वा भुसावर के लोगो ने बताया की राज्य सरकार की ओर से कस्वा इलाके में बेरोजगार व्यक्तियों के लिए शहरी रोजगार गारंटी योजना चलाई है
यह योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुकी -
इस योजना में बिना लिए दिए कर्मचारी कार्य करने वाले मजदूरों का नाम तक नहीं लिखा जा कर इस योजना में जमकर धंधलेवाजी कर रहे है । शहरी रोजगार गारंटी योजना में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को लेकर कस्वा भुसावर नगर पालिका कार्यालय पर महिला पुरुषो का हजूम उमड़ पडा और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ महिला, पुरुषों ने जमकर नारेबाजी की और कस्वा में नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भुसावर एसडीएम कार्यालय पर गए जहां पर गुस्साए कस्वा वासियों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर पालिका इलाके में चल रही शहरी रोजगार गारंटी योजना में हो रहे घपला बाजी को रोकने की मांग की है ।
कस्वा भुसावर नगर पालिका इलाके के व्यक्तियों ने बताया की नगर पालिका इलाके में राज्य सरकार की ओर से बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर चलाई जा रही शहरी रोजगार गारंटी योजना में बिना रिश्वत के नाम नहीं लिखा जा रहा है नगर पालिका में कुछ कर्मचारी दो सौ रुपए लेकर नाम इस सूची में लिखा जाता है