कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम दूधेरी में किसानों के रखें चारे व ईंधन में लगी आग: दमकल ने पाया काबू
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज):- उपखंड क्षेत्र के ग्राम दूधेरी में गुरुवार को दोपहर बाद किसानों के रखे चारे व ईंधन में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार कठूमर उपखंड क्षेत्र के दूधेरी गांव में विधुत लाइन में हुई शॉर्ट सर्किट के चलते निचे किसानों के रखे ईंधन व चारे में अचानक आग लग गई।आग की लपटे देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अमित चौधरी, राजेश आदि ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया। तेज हवा होने के कारण काबू नहीं पाया जा सका। घटना की सूचना उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर को मिलते ही कठूमर तहसीलदार राजेश मीणा को अवगत कराया गया। जिस पर तहसीलदार राजेश मीणा द्वारा सूचना खेड़ली नगरपालिका के फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पर फायर ड्राइवर किशन लाल सैनी एवं फायरमैन अभिषेक मौके पर पहुंचे और आग बुझाने जुट गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वही तहसीलदार राजेश मीणा ने बताया कि आग लगने के कारण 2 भैंस, एक पाडा सहित किसानों का चारा एवं ईंधन पूरी तरह जलकर राख हो गया। जिसको लेकर मौके पर गिरदावर महेन्द्र शर्मा व पटवारी रवि कुमार को भेजा गया और मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की गई।