10 फीट लंबे अजगर को किया वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू
वैर ,भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर में एक किसान कों खेत में करीब 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया।खेत में 10 फीट लंबे अजगर मिलने की सूचना पर उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को अजगर निकलने की सूचना दी।वन विभाग के फांरैस्टर नरेश कुमार सैनी मय टीम के साथ मौके पर पहुंच कर अजगर को रैस्क्यू करते हुए क़ैद किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ने की कार्यवाही की।
लखनपुर निवासी किसान फूल सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह खेत पर गए जहां उन्होंने एक अजगर को देखा और आसपास के किसानों को बुलाया। अजगर को कोई नुक़सान न हो इसलिए मौके से ही ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। ताकि उसे पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा जा सके। गांव के लोगों को जब यह पता चला कि खेत में एक बड़ा अजगर निकाला है तो बच्चों, युवाओं की भीड़ देखने के लिए जमा हो गई।
फौरैस्टर नरेश कुमार सैनी ने बताया कि ग्रामीणों से फोन के जरिए सूचना मिली कि किसान फूल सिंह के खेत में एक अजगर निकाला है। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। फौरैस्टर नरेश कुमार सैनी वन विभाग कर्मी रामजीत,गिरवर,व हरिओम सहित मौके पर पहुंच कर अजगर का रैस्क्यू किया एवं उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। अजगर की लम्बाई करीब 10 फीट थी।