अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थापना दिवस व राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस छात्र संगोष्ठी: किया पौधारोपण
अंता (बाराँ, राजस्थान/ शफीक मंसूरी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजकीय महाविद्यालय अंता इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में एबीवीपी स्थापना दिवस छात्र संगोष्ठी व पौधारोपण का कार्यक्रम कोलेज इकाई सचिव रघुनंदन मेहरा के नेतृत्व में किया गया।
छात्रसंघ महासचिव अभिषेक सुमन ने छात्र संगोष्ठी में स्वामी विवेकानंद को युवाओ का आदर्श बताया साथ ही उनकी जीवनी के बारे में जानकारी दी। सुमन ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी तब से विद्यार्थी परिषद इस दिन को अपना स्थापना दिवस, राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में हर वर्ष मनाता है। अभाविप के पुनीत कुमावत ने विद्यार्थी परिषद की स्थापना एवं उदेश्य के बारे में चर्चा की गई और कहा कि विद्यार्थी परिषद का नारा है ज्ञान शील ओर एकता का विद्यार्थी परिषद न केवल भारत का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है । परिषद का मूल उदेश्य राष्ट्रीय पुनः निर्माण है ।
छात्र संघ संयुक्त सचिव अहाना गोस्वामी के नेतृत्व में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस अभाविप के 75 वे स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर में कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया। साथ ही उनकी देख रेख की पूर्ण जिम्मेदारी ली गयी। इस दौरान परिषद के प्रांत खेल संयोजक प्रवीण शर्मा, हेमंत कुमावत, नगर उपाध्यक्ष अंशुल नागर , अनिल सुमन , SFS सयोंजक रामावतार गुर्जर , विकास सुमन, शुभम कुमार , लोकेश कुमावत,कमल मीणा ,मनमोहन मेघवाल , शिखा मीणा ,भावना गोचर ,निखिल मीणा ,विकास,कुश सहितके कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।