किशोरपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में बास्केट बाल ग्राउंड की रखी आधार शिला
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् डीएमएफटी की ओर से स्वीकृत इस मैदान के निर्माण के लिए करीब 4 लाख 80 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई जिससे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय किशोरपुरा के खेल मैदान फील्ड में बुधवार को बास्केटबॉल ग्राउंड की आधार शिला रखी गई
उदयपुरवाटी / चंवरा (सुमेर सिंह राव)
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय किशोरपुरा के खेल मैदान फील्ड में बुधवार को बास्केट बॉल ग्राउंड की आधार शिला रखी गई।पंडित छगनलाल शर्मा के द्वारा विधिवित रूप से पूजा अर्चना के बाद अथितियो ने आराध्य देवी देवता ओं के जयकारों के साथ नीव में अलग अलग पत्थरों की स्थापना की। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् डीएमएफटी की ओर से स्वीकृत इस मैदान के निर्माण के लिए करीब 4 लाख 80 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई है।शिलान्यास के इस कार्यक्रम में अतिथि प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीना किशोरपुरा, प्रधानाचार्य विनिता बहर,सुमेर सिंह शेखावत गोपाल का,सरपंच मोहन लाल सैनी,जेपी खटाना,राजेश खटाणा,सुनील बलौदा,राजवीर सिंह,कैप्टिन चोथमल योगी, भींवाराम मेघवाल,ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह,शक्ति सिंह मीणा,भारत सिंह,अजय सिंह,दीपेंद्र सिंह,कर्ण सिंह,पंकज मीणा,मानवेंद्र सिंह,राहूल शर्मा,सुमित कुमावत,गौरव शर्मा,राज बड़जातिया,मनिष मीणा,गुरुदयाल ठेकेदार,रतन सैनी,सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजुद रहे