चार ट्यूबवैल खराब पांच हजार आबादी में 15 दिन से नहीं हो रही सप्लाई: पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान सर्दी मौसम में यही हालात तो गर्मी में मिलेगा कहां से पानी
झुंझुनू (राजस्थान /सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के बाघोली गांव में सर्दी मौसम में पांच हजार आबादी क्षेत्र की गांव- ढाणियों 15 विनो से पानी की सप्लाई नहीं होने पर दर्जनों ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ सोमवार को पावर हाउस के पास कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि मोजिडा बांध के पास पांच टयूबवैल सप्लाई के लिए चालू है। लेकिन जल मिशन योजना के तहत लगाया गया एक टयूबवैल तो 12 महीने मे एक दिन चालू किया था उसके बाद में बंद ही पड़ा है। दूसरा पुराना टयूबवैल 8 महीने के लगभग से मोटर की केबिल नहीं होने से पाइप भी बाहर पड़े हैं। तीसरा टयूबवैल 15 दिन से खराब पड़ा है। चोथा टयूबवैल 5 दिन से खराब पड़ा है। उदयपुरवाटी जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। मात्र एक टयूबवैल के भरोसी गांव में सप्लाई दी जा रही है लेकिन वह सप्लाई पानी की टंकी पर भी नहीं पहुंच रही है। जिससे गांव की पांच हजार की आबादी के ग्रामीण पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अधिकारी व कर्मचारी पानी के बारे में कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। टंकी में पानी नहीं पहुंचने पर कर्मचारी को सीधी लाइन से सप्लाई करनी पड़ती है। जो निचली बस्ती तक ही सिमट जाती है। कई लोगों को तो पानी के टैकर मंगवा कर पानी पीने को मजबूर हो रहे है वही गरीब लोग दूरदराज व कहीं कुओं ऊपर से पानी लाकर पीने को मजबूर है। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर बताया कि सर्दी मौसम में यही हालत रही तो गर्मी में क्या होगा। ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर पानी की हालात नहीं सुधरी तो उदयपुरवाटी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। विरोध प्रदर्शन करने वाले सरपंच जतन किशोर सैनी, नटवरलाल शर्मा, कैलाश सिंह पूर्व सूबेदार, ओम प्रकाश बंसल, रामोतार सेन, दीपक मीणा, संजय ऐरन, विनोद वाल्मीकि, सांवरमल नायक, मोहन सिंह, जयराम सैनी,सदीक खान, रणजीत सिंह, बबलू बाल्मीकि, बनवारी सैनी सहित कई महिलाएं शामिल थी।
बलबीर सैनी (एईएन जलदाय विभाग उदयपुरवाटी) का कहना है कि-वाघोली में मुझे मालूम है मोटर खराब हो रही है आज मैंने सुबह ही दो लोरिंग दो मोटर व केबिल भेज दी है। सोमवार शाम तक दो मोटर चालू हो जाएगी बाकी और ठीक करवा देंगे।