गरीब बच्चों के साथ जीबी डेंटल हॉस्पिटल ने अपना 16 वा स्थापना दिवस मनाया
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 16 मई महुआ उपखंड मुख्यालय के मंडावर रोड स्थित जी बी डेन्टल हॉस्पिटल के स्थापना के 16 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जीबी डेंटल हॉस्पिटल संचालक डॉ राकेश अवस्थी द्वारा गाड़िया लोहार जैसे वंचित वर्ग के गरीब बच्चों के साथ उन्हें पाठ्य सामग्री वितरण करते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जी बी डेन्टल हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक डॉ राकेश अवस्थी ने बताया कि क्षेत्र के इस प्रथम जीबी डेन्टल हॉस्पिटल ने अपनी स्थापना के 16 वर्ष पूर्ण कर लिए है ।इन 16 वर्षों में जी बी डेन्टल हॉस्पिटल ने नवीनतम तकनीकी के साथ दन्त चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम प्रदान किये है। इस अवसर पर शहर के वंचित वर्ग के बच्चों एवं उनके परिजनों के बीच जाकर उन्हें दन्त स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें पेस्ट टूथब्रश करने के तरीके बताए गए साथ ही उन्हें मुख स्वास्थ्य किट तथा पाठ्यसामग्री का वितरण किया गया साथ ही उन्हें एवम उनके परिजनों को मिठाई ,अल्पाहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर महुआ प्रेस क्लब के अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी,गौरीशंकर शर्मा,लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन लोकेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष लायन राम बंसल,लायन महेश गोयल,लायन डॉ पंकज गुप्ता, श्रीमती चमन अवस्थी, डॉ हर्ष खण्डेलवाल,करण चौधरी, मंजू जांगिड़, मनु अवस्थी,पारस अवस्थी,जी बी डेन्टल हॉस्पिटल का स्टाफ, सहित गाड़िया लोहारों के परिजन उपस्थित रहे।