राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे गांधी कार्यकर्ता- हिमांशु शर्मा
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान गांधी दर्शन की ओर से निरंतर जारी है! इसी क्रम में रेणी ब्लॉक संयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि पंचायत समिति सभागार में आज कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति समिति एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने कहा कि कि राजस्थान संपूर्ण देश में पहला ऐसा राज्य हैl जहां पर चिरंजीवी योजना से लाखों लोगों का इलाज मुक्त कराया जा रहा हैl वृद्धावस्था पेंशन, विकलांगों को पेंशन, युवाओं को छात्रवृत्ति एवं एक रुपए किलो गेहूं,ओल्ड पेंशन स्कीम, महिलाओं को निशुल्क मोबाइल ,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ योजना जैसी योजनाओं की जानकारी संबोधन के माध्यम से दी। इस अवसर पर जिला संयोजक ने कहा कि संपूर्ण अलवर जिले का जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर दिनांक 24 एवं 25 मार्च को प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है जिसमें संपूर्ण ब्लॉक से वरिष्ठ गांधी कार्यकर्ता गण भाग लेंगे। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल कहा कि योजनाओं की जानकारी के अभाव में आमजन एवं गरीबों को लाभ नहीं मिल रहा है।इसलिए ब्लॉक प्रशासन एवं गांधी दर्शन कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में जाकर आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी निरंतर देते हुए आ रहे हैं। उपखंड अधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में रेनी ब्लॉक के सभी गांधी कार्यकर्ता अनुशासन के साथ निश्चित समय पर पहुंचकर अलवर जिले में रेनी ब्लॉक को जिले में नंबर एक बनाने में निष्ठा से कार्य करेंगे इस अवसर पर जिला संयोजक हिमांशु शर्मा, सौरभ सिंह तहसीलदार, कालूराम मीणा विकास अधिकारी,गांधी कार्यकर्ता मनीषा जांगिड़, श्याम बिहारी पांडे,उमेश गर्ग, राजेंद्र सैनी, गुमान सिंह, छोटे लाल मीणा, जगमाल मीणा, गोवर्धन लाल, बबली राम, सुनील कुमार शर्मा, दिनेश चंद बेरवा, गंगाराम मीणा, गोपाल कुमार, प्रह्लाद, मदन लाल बेरवा,संतोष मीणा, महावीर प्रसाद बलाई, सहित अनेक गांधीवादी कार्यकर्ता उपस्थित थेl