ठूड़ा पीरान गांव में गाजे-बाजे के साथ मंदिर में विराजित हुए गौतम ऋषि महादेव: भजन संध्या में कलाकारों ने किया महिमाओ का बखान
पाली (राजस्थान/ बरकत खान) सुमेरपुर उपखंड के बिठूड़ा पीरान गांव में गौतमऋषि महादेव मंदिर का दाे दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव धूमधाम के साथ सम्पन्न हुअा। गाजे-बाजे के साथ गाैतम बाबा के जयकाराें के साथ मंदिर में गाैतम ऋषि की प्रतिमा काे स्थापित िकया गया। प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव को लेकर गांव में माहौल धर्ममय हाे गया। प्रतिष्ठा में अास-पास क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुअाें ने भाग लेकर गाैतम बाबा का दर्शन लाभ लेकर क्षेत्र परिवार की खुशहाली की कामना की। इसके बाद महाप्रसादी का अायाेजन हुअा जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनाें ने लाभ लिया। इससे पूर्व बुधवार रात्रि में एक शाम गाैतम ऋषि के नाम िवशाल भजन संध्या अायाेजित हुई। जिसमें भजन कलाकार कन्हैयालाल एण्ड पार्टी ने अपनी मनमाेहक प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या का अागाज गुरू वंदना व गणपति वंदना के साथ किया गया।
इसके बाद एक से बढकर एक भजनाें की प्रस्तुतियां देकर श्राेताअाें काे भाेर तक बांधे रखा। कलाकाराें ने भजन संध्या में गाैतम ऋषि की महिमाअाें का बखान किया। वहीं हास्य कलाकार जगिया पिंटिया की जाेड़ी ने अपनी उम्दा कलाकारी का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट पोटकर दिया। भजन संध्या में पहुंचे जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, अनोपपुरा सरपंच व पीरोसा गोपालसिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, नेहपालसिंह का अायाेजकाें की अाेर से माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। लाभार्थी परिवार में भी काफी उत्साह दिखा। गाैतम ऋषि महादेव मंदिर व गाैतम ऋषि वाटिका के निर्माणकर्ता परिवार रूपीबाई छाेगमलजी लाेढ़ा परिवार का भी बहुमान किया गया। आयोजन को लेकर मीणा समाज के ग्यारह परगना एवं बिठूडा पीरान मीणा समाज के लाेग माैजूद रहे।