जयपुर से मरीज को दिखाकर घर लोट रहे परिवार पर गौतास्कारो ने किया हमला: कांच की खाली बोतलें और पत्थर फेंके
बानसूर,अलवर
बानसूर में शुक्रवार की देर रात गौ तस्करों ने जयपुर से मरीज को दिखाकर अपने परिवार के साथ बोलोरो से रात करीब 1 बजे वापस अपने घर जा रहे लोगो पर अनाज मंडी के सामने गौ तस्करों ने हमला कर दिया। और खाली बोतलो और पत्थरों से बोलेरो गाड़ी पर हमला कर दिया। और पिकअप गाड़ी आगे लगाकर बोलेरो को टक्कर मारने का प्रयास किया।
घटना बानसूर के अनाज मंडी के सामने की है जहां दयाराम यादव निवासी कानपुरा (दौलत सिंह की ढाणी) अपने परिजनों के साथ जयपुर से वापस आ रहें थे। इसी दौरान अलवर रोड़ पर रिश्तेदार को छोड़ने आ रहा था। बोलेरो गाड़ी में उनका परिवार और रिश्तेदार थे। इसी दौरान अनाज मंडी के सामने गौ तस्कर एक पिकअप गाड़ी में गाय भर रहें थे। गाय को पकड़ते समय गाय भागकर रोड़ पर आ गई ,तो गाड़ी धीमी की। इसी दौरान गौ तस्करों ने खाली कांच की बोतलों और पत्थरों से गाड़ी पर हमला कर दिया और गाड़ी के आगे पिकअप आगे लगाकर टक्कर मारने की कोशिश की। जिससे बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दयाराम यादव ने बताया कि रात को ही पुलिस को सूचना दी गई लेकिन सूचना के बाद भी भी पुलिस मौके पर नही पहुंची और गौतस्कर फरार हो गए।
सुबह बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बसपा नेता मुकेश यादव ने बताया कि बानसूर में गौ तस्कर लगातार बढ़ रहें हैं। पिछले दिनों भी बालावास गांव में गौ रक्षको पर फायरिंग की थीं। उन्होनें बताया कि गौ तस्करों के लगातार हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इसमें कही ना कही पुलिस की कमजोरी है। रात को पीड़ीत ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुंची। जिससे आए दिन गौ तस्कर बानसूर में वारदात कर रहे हैं।