ब्राह्मण समाज राजगढ़ के द्वारा किया गया आम सभा का आयोजन
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के राजगढ उपखण्ड मुख्यालय पर ब्राह्मण समाज राजगढ के द्वारा रविवार को आमसभा का आयोजन किया गया। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार ने मिटिंग की अध्यक्षता की तथा सचिव प्रदीप शर्मा ने मीडिया को बताया कि रविवार 25/12/2022 प्रातः 11:00 बजे श्री परशुराम भवन गोविंददेवजी बाजार राजगढ़ में एक आम सभा का आयोजन किया गया , सभा में इस बात पर चर्चा हुई कि सराय बाजार में गुरुमाता चंदोबाई धर्मशाला का पुनर्निर्माण किया गया है जिसकी समीक्षा व आय व्यय का ब्योरा मदनलाल शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। पूरी सभा ने अल्पावधि में धर्मशाला का पुनर्निर्माण करवाने के लिए अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी को बहुत धन्यवाद दिया और इस कार्य को सराहा पूरे सदन ने तालियां बजाकर उत्साह बढाया व 15 जनवरी 2023 तक तीन दुकानो को किराए पर देने का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात् आम सभा में 2023 से 2025 के अध्यक्ष पद हेतु सर्व सम्मति से पुनः राजेश शर्मा ठेकेदार को चुना गया है। समाज के वरिष्ठ प्रबुद्ध जनो ने अध्यक्ष राजेश शर्मा का मंत्रों उच्चार के साथ माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया व बधाई दीं गई। उसके बाद भगवान परशुराम के जयकारे लगाए।
अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार ने सभी का आभार व्यक्त कर बोले कि समस्त ब्राह्मण समाज ने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया , उसके लिए मै सदैव सम्पूर्ण समाज का आभारी रहूँगा और भविष्य में आप सभी के मार्गदर्शन में चलकर समाज को अनवरत विकास की ओर अग्रसर रखूँगा एवं श्री ब्राह्मण समाज राजगढ़ का नाम बुलंदियों पर पहुँचाने के लिए सदा प्रयासरत रहूँगा। इस अवसर पर शिवदयाल शर्मा ,संत ज्ञानेश्वर शर्मा , पेंशनर समाज के अध्यक्ष योगेश वशिष्ठ,राधेश्याम शर्मा,मदनलाल शर्मा,मोहन बोहरा,अशोक पालीवाल, प्रभुदयाल शर्मा ,वीरेंद्र दधिच,दिनेश शास्त्री, भगवान सहाय शर्मा, विनोदी लाल दीक्षित, बाबूलाल शर्मा,राहुल दीक्षित,प्रकाश दीक्षित, किशोर मुखर्जी,हरिशंकर शर्मा ,जगदीश शर्मा ,महंत उदयभान शर्मा ,राजू भैया, कपिल जैमन,ओमप्रकाश शर्मा,बनवारी पटेल, सूरवेश्वर दयाल,विपिन भारद्वाज, नागपाल शर्मा माचाड़ी,रतन लाल शर्मा, मनमोहन शर्मा (मंनू भाई) व अन्य कई विप्रजन मौजूद रहे।