कुल की रस्म अदायगी के साथ गाजी सरकार के सालाना उर्स का हुआ समापन
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) पहाड़ी पर स्थित आस्ताने औलिया के दर पर कुल की रस्म अदायगी के साथ सालाना उर्स का समापन हुआ। उसमें सैकड़ों की तादात में जायरीन पहुंचे। गाजी विकास सोसायटी सदर सैयद हुसैन अली ने बताया कि हजरत गेयबना गाजी रहमतुल्ला अलैह की दरगाह पर आज कुल की रस्म अदायगी के साथ सालाना उर्स का समापन हुआ। उर्स में आएं कव्वाल पार्टियों ने अपना कलाम पेश किया। राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों एवं कई जिलों से सैकड़ों की तादाद में जायरीन आस्ताने औलिया पर पहुंचे। दिल्ली से आएं कव्वाल नौशाद अली ने ख्वाजा तेरी शादी में मौला अली आए, ओर कोटा से आएं कव्वाल अबरार हुसैन ने अली के लाल का दुनिया में बोलबाला है का कलाम पेश किया।
कव्वाली प्रोग्राम में बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर भी पहुंचे इस दौरान अंजुमन कमेटी सदर हाजी सत्तार गौड़, रसीद नेब, गाजी विकास सोसायटी सदर सैयद हुसैन अली, जब्बार मिलावत, रईस चौहान, मुजाहिद चौहान, शरीफ पठान, आरिफ संतरी, सलमान पठान, सनीफ शाह, रईश नेब, मोइन शाह ने मंत्री गुर्जर की दस्तारबंदी की।