गोलाकाबास: मंहगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों संग अभियान का हुआ आयोजन, एसडीएम करते रहे सभी विभागों की मॉनिटरिंग
गोलाकाबास (अलवर, राजस्थान/ रितीक शर्मा) गोलाकाबास कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंहगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों संग अभियान का आयोजन हुआ जिसमें पात्र लाभार्थियों ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर मौके पर गारंटी कार्ड प्राप्त किया। कैंप प्रभारी एवं राजगढ़ उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा कैंप में सुबह से सांय पांच बजे तक मौके पर रहकर सभी विभागों की मॉनिटरिंग करते रहे जिससे ग्रामीणों को कोई समस्या नहीं आई।
ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि आज सोमवार तक कस्बे के कुल 1700 परिवारों में से 90 प्रतिशत लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है शेष 10 प्रतिशत लाभार्थियों का भी रजिस्ट्रेशन करके शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के साथ ओमप्रकाश मीना ने सभी विभागों के कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा की पात्र लाभार्थियों को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिचित मिलना चाहिए।
इसी के साथ सभी विभागों के अधिकारी भी अलर्ट रहे। इसी के चलते राजगढ़ उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीना एवं टहला तहसीलदार वीपी सिंह नरूका ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व पेयजल व विद्युत समस्या का मौके पर विस्तारण किया। इस दौरान सरपंच उर्मिला मीणा, राजगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी मातादीन मीणा, बाल विकास परियोजना अधिकारी देवीराम मीणा ,पूर्व सरपंच सरदार सिंह मीणा, विद्युत , पेयजल, कृषि, मेडिकल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कार्मिक ग्राम विकास अधिकारी सीताराम गुर्जर तथा ग्रामीण राजेंद्र अग्निहोत्री, जगदीश माली, पूर्व सरदार मीणा, हरीश भारद्वाज सहित कई अन्य सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।