जूते चप्पल के गोंदाम से हजारो रूपये का माल चोरी: सीसीटीवी फुटेज से हुई चोर की पहचान
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी के बाजार मे दिन छिपते छिपते चोर ने जूता चप्पलो के गोंदाम को बनाया निशाना एक बोरो मे पैक चप्पलो को लेकर चोर फरार हो गया है।सीसीटीवी केमरो के फुटेज बने चर्चा के विषय व्यवसाई ने घटना की रिर्पोट दर्ज करा दी है। पहाडी के कस्बे के तिवारी मार्केट में सुरेश तिवारी के मकान मे पहाड़ी निवासी मुरारी लाल अग्रवाल का गोदाम बना हुआ। जिसमे जूता चप्पलो से भरे एक कार्टून को चोर चोरी करके ले गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है।
पहाड़ी के मुख्य बाजार में मुरारी अग्रवाल की जूते चप्पल की थोक दुकान स्थित है।जिसके लिए समीप में सुरेश तिवारी के यहॉ गोदाम किराये पर ले रखा है।शनिवार सायं बाहर माल भेजने के लिए अलग अलग कम्पनीयो की महिला चप्पलो के 84 नग बोरे में पैक करके रख दिये थे। जिसे अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। मालिक ने सुबह आकर देखा तो बोरा चोरी हो चुका था। आसपास लगे सी.सीटी.वी केमरो को खगाला गया। तो एक युवक गोदाम से बोरा लेकर जाता दिखाई दे रहा है। जो पहले आसपास के मकान मे चोरी की नियत से घुसता दिखाई दे रहा है। जिसकी कस्बे में स्थानिय व्यक्ति के रूप मे पहचान की चर्चा जोरो पर होने लगी वही प्रमुख लोगो पर मामले का दबाने के लिए फोन घनघनाने लगे है। पुलिस ने बताया कि- थाने मे नरेन्द्र पुत्र मुरारी लाल व्यवसाई ने रिर्पोट दर्ज कराई हे।