राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोपुरा विश्व जल दिवस के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित
गुरला (भीलवाडा,राजस्थान/बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला क्षेत्र के सोपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे हिंदुस्तान जिंक, महिला एवं बाल विकास विभाग और केअर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में संचालित ख़ुशी परियोजना द्वारा आयोजित विश्व जल दिवस के तहत जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे संस्था प्रधान रवि कांत व्यास ने जल दिवस के तहत जल के महत्व ,जल को बचाव के तरीके, के बारे ने बताया ख़ुशी परियोजना से कलस्टर समन्वयक बाल किशन प्रजापत ने खुशी परियोजना की जानकारी दी तथा परियोजना से दी जा रही सेवाओं के बारे में बताया कार्यक्रम में बच्चों से जल दिवस के उपलक्ष में जल के महत्व हेतु निबंध प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , ख़ुशी परियोजना से प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागीयो को पुरस्कार ख़ुशी परियोजना से दिए गये ख़ुशी क्लस्टर समन्वयक निर्मला दाधीच ने खुशी परियोजना की ओर से विद्यालय परिवार को किये जाने वाले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया ।कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय त्रिलोक चन्द्र कुमावत रेणू ममता सेनी श्रवणी कुमारी मंजु ओझा स्टॉप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजु गोस्वामी सहायिका सुरेखा गोस्वामी ने भाग लिया ।