सरकार का नि:शुल्क इलाज दावा, बेटे के ईलाज के लिए लगाई माँ चांदी ने मदद की गुहार
आसींद (भीलवाडा, राजस्थान/ रूप लाल प्रजापति) जिले के आसींद कि नेगडिया ग्राम पंचायत के खातोला गांव कि मां चांदी इन दिनों अपने दिव्यांग श्रवण के इलाज परिवेश के लिए दर-दर भटक रही है लाचार मां गरीबी के चलते इलाज नहीं करा पा रही है अब अपने बेटे श्रवण प्रजापत के इलाज के लिए शासन- प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगा रही है।
अपने बेटे की हालत देख माँ चांदी के आंखें छलक आती हैं। परिवार बहुत गरीब है श्रवण प्रजापत बचपन से बोले नहीं सकता है साथ ही श्रवण के दोनों हाथ अपग है और दोनों पैरों पर खड़े होने में भी समर्थ नहीं है वही उनके पिता मोहन के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण महंगे इलाज का खर्च परिवार वहन करने में असक्षम है । वही मोहन दिन दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा है अपने श्रवण प्रजापत की इस अवस्था के कारण पिता मोहन प्रजापत मजदूरी पर भी नहीं जा पा रहा मोहन के परिवार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से इलाज करवाने की गुहार लगाई है भेरु लाल प्रजापत ने कहा कि परिवार गरीबी में जीवन यापन करने को विवश हैं वही ग्रामीण, राधेश्याम, भेरु लाल प्रजापति, मेवा राम कुमावत गोर्वधन प्रजापत ने बताया कि इस परिवार को सरकार कि कोई योजनाओं का लाभ नहीं मिला है आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मंहगे इलाज करवाने के लिए भारी भरकम खर्च का वहन करना मुश्किल हो गया है वही परिवार ने भामाशाह,, शासन-प्रशासन मुख्यमंत्री सहायता कोष से इलाज करवाने एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है!