MNJY , MNDY,108,यूटीबी को सविंदा रूल्स 2022 में शामिल कर राहत प्रदान करे सरकार --जेडी चारण
सिरोही (रमेश सुथार)
राजस्थान नर्सेज यूनियन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण ने अशोक गहलोत माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेज कर पिछले 10 दिन से कार्यबहिष्कार के बाद हड़ताल पर गए सविंदा कर्मचारियों को राहत प्रदान करने की मांग की है , कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि सविंदा कर्मचारियों के लिए सविंदा रूल्स 2022 बनाया है जिसमे लाखो कर्मचारियों को शामिल कर राहत प्रदान की गई है लेकिन जो यूटीबी व 108 ओर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजनाओं में कार्य कर रहे हजारो सविंदा कर्मचारियों को सविंदा रूल्स 2022 से अभी तक बाहर रखा गया है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है , MNJY व MNDY के सविंदा कर्मचारी तो पिछले 10 दिन से हड़ताल पर जयपुर शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे है , इनकी वाजिब मांगों को निराकरण कर राहत प्रदान करनी चाहिए जिससे सविंदा सविंदा कर्मचारियों में ही भेद उत्पन्न ना हो , जब लाखो कर्मचारियों को इस रूल्स में शामिल कर राहत दी गई है तो ये सभी 108, यूटीबी व MNJY , MNDY कर्मचारी भी स्वास्थ्य विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है , MNJY ,MNDY कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से MNJY, MNDY जैसी फ्लैगशिप योजनाओं पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है , माननीय मुख्यमंत्री जल्द इन सभी कर्मचारियों को सविंदा रूल्स 2022 में शामिल करके राहत प्रदान देंगे सभी कर्मचारी आस्वत है