हथियारों की नोक पर गुटखा कारोबारी का अपहरण कर मांगी 5 करोड़ की फिरौती: 3 गिरफ्तार

Sep 25, 2022 - 02:06
 0
हथियारों की नोक पर गुटखा कारोबारी का अपहरण कर मांगी 5 करोड़ की फिरौती: 3 गिरफ्तार

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा में एक गुटखा व्यापारी का पांच नकाबपोश हथियारबद्ध अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर पांच करोड़ रुपए की फिरौती पिता से मांगने से पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने इस मामले में बिना देर किये कोदूकोटा के निकट पीछा कर तीन अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया जबकि दो मौके से भागने में सफल रहे। जबकि पकड़े गए अपहरणकर्ताओं से हथियार बरामद हुए है और अपहृत व्यवसायी को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया। अपहरणकर्ता भीलवाड़ा के ही है । इनका पूर्व में अपराधों में हाथ रहा है। इनके कुछ और साथियों के दूसरे वाहन में होने की भी संभावना है।
पुलिस अधीक्षक आदर्शसिद्धू ने बताया कि शनिवार को एक व्यापारी के अपहरण की जानकारी मिलने के बाद पूरे जिले में नाकेबंदी करा दी गई जिस पर कोटड़ी पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो भागने में सफल रहे है। इनके पास से हथियार मिले है। वहीं यह संभावना भी है कि इनके कुछ और साथी भी हो सकते है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह स्थानीय लोगों का ही गिरोह है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि यह गिरोह कुछ समय से कारोबारी की रैकी कर रहा था कि वह कब आता है, कब जाता है। इसके बाद आज वारदात को अंजाम दिया है। एसपी ने बताया कि फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
उधर, अपहृत व्यापारी ललित कृपलानी के पिता शास्त्रीनगर निवासी रमेश कृपलानी ने  बताया इनका कार्यालय शास्त्रीनगर में है जह: दोपहर दो बजे के लगभग ललित खाना खाने बाइक से सोनी हॉस्पीटल के निकट आवास पर जा रहे थे। पीछे से एक वाहन ने उनके टक्कर मारी और हथियार के दम पर उन्हें कार में बैठाकर कोटा रोड की ओर ले गये। कृपलानी ने बताया कि अपहरणकर्ता नकाबपोश थे और घटना के बाद  चंद मिनट बाद ही  ललित ने फोन किया और कहा कि उनका अपहरण हो गया है और वे पांच करोड़ रुपए मांग रहे है। रमेश कृपलानी ने फोन आने के बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी। इस पर शहर कोतवाली पुलिस के साथ ही अन्य थानों की पुलिस अपहरणकर्ताओं के पीछे लग गई और पूरे जिले में नाकेबंदी करा दी गई। इस बीच कोदूकोटा में अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया तथा कारोबारी ललित को मुक्त करा लिया। विस्तृत जानकारी ललित से पूछताछ के बाद ही मिल पाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़े कारोबारी ललित कृपलानी के अपहरण में भीलवाड़ा के ही अपहरणकर्ता बताए जा रहे है। 
आरोपी पहले भी एक अपहरण की वारदात को अंजाम दे चुके थे और अन्य अपराधों में भी शामिल रहे है। अभी तक यह स्पष्ट नही हो पाया की अपहरण कर्ताओं ने अपहरण। क्यो किया व मूल कारण क्या रहा,पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस की आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है