रामगढ में भूड वाले हनुमान मंदिर के समीप 4 दिन पूर्व अज्ञात कारणों से जली बस में मिला अधजला शव: कस्बे फैली सनसनी
अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में स्टेशन रोड पर भूड वाले हनुमान मंदिर के समीप चार दिन पूर्व प्रातः चार बजे निजी बस में अज्ञात कारणों से लगी आग वाली बस में आज अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना 12 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे की है। उस दिन अनुमान लगाया था कि बस में शॉटसर्किट से आग लगी है। लेकिन,चार दिन बाद बस के अंदर से तेज बदबू आई तो आसपास के लोगों के अंदर अधजला शव दिखाई दिया। अनुमान लगाया जा रहा है की किसी की हत्या कर बस को जलाया गया था । अभी शव की पहचान नहीं हो सकी। केवल कंकाल ही बचा हैं। बाकी पूरा शरीर जल गया। सिर व धड़ का अधजला हिस्सा बचा है। शव की पहचान DNA जांच से ही संभव है।
जिस समय बस में आग लगी उस समय बस की समीप ही बेरों के बाग की दीवार से टक्कर लगी हुई थी। दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। उस समय किसी ने भी बस के अंदर नहीं देखा। प्राइवेट बस को चालक ने घर के पास बस खड़ी किया हुआ था।
पुलिस ने बताया कि रामगढ़ कस्बा निवासी पूरण मल नौगांवा के कपूर बस सर्विस की बस का ड्राइवर है। उसने 11 सितंबर को सब कस्बे में घर के पास खाली जगह पर खड़ी की थी। 12 सितंबर को तड़के करीब 4 बजे के आसपास बस में आग लगी मिली। कुछ लोगों ने आग बुझाई। उस दिन लगा कि शॉर्टसर्किट से आगलगी है। पूरी बस जल गई थी। अब चार दिन बाद गुरुवार को बस के अंदर से बदबू आने पर देखा तो उसमें जला हुआ शव दिखाई दिया।
डीएसपी कमल मीणा ने बताया कि सूचना पर रामगढ थाना पुलिस सहित एसपी तेजस्वनी गौतम,एडिशनल एस पी सरिता सिंह सहित हमने मौका स्थल का निरीक्षण किया। डोग स्कावरयर्ड टीम भी घटना स्थल पर पहुंची थी । जांच के दौरान पुलिस को शव के नीचे एक आई कार्ड मिला जो की आधे से अधिक जला हुआ था।
आईडी कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान दोसा जिले का विजय सिंह जाटव के रूप में कई गई है वह रामगढ क्षेत्र के मस्ताबाद में सरकारी अध्यापक था। मस्ताबाद के विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पुलिस को पिछले कुछ दिनों पूर्व लिखित शिकायत दी जिसमें विजय सिंह जाटव की मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण स्कूल का रिकॉर्ड जलाने के बारे लिखा था। और वह चार पांच दिनों से विद्यालय भी नहीं जा रहा था। पुलिस अब इसी को आधार मानते हुए आगे की जांच कर रही है।
राधेश्याम गेरा की विशेष रिपोर्ट