गोविंदगढ़ क्षेत्र के युवक को साइबर ठगी के आरोप में हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार :रिमांड के दौरान मौत -परिजनों का हत्या का आरोप

Jul 24, 2023 - 08:25
 0
गोविंदगढ़ क्षेत्र के युवक को साइबर ठगी के आरोप में हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार :रिमांड के दौरान मौत -परिजनों का हत्या का आरोप

गोविंदगढ़ अलवर(अमित खेड़ापति)
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के टिकरी के युवक की हरियाणा पुलिस की कस्टडी में हुई मौत के मामले में रविवार की शाम क्षेत्र के हजारों लोग पुलिस थाना गोविंदगढ़ पहुंचे जहां पर अलवर सदर शेर मोहम्मद ने बताया कि हरियाणा पुलिस के द्वारा क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दिए बिना 20 जुलाई को टिकरी के गांव से ले जाया गया और आज पुलिस हिरासत में उनकी मृत्यु की सूचना परिजनों को मिली जिसको लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा  विरोध दर्ज कराया गया । गोविंदगढ़ पुलिस थाने में हरियाणा पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए लोग पहुंचे लेकिन थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि घटना हरियाणा की होने के कारण उन्हें वही मामला दर्ज हो पाएगा। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग पुरानी तहसील एवं पुलिस थाना गोविंदगढ़ पहुंच चुके थे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के साइबर क्राइम थाने में 13 जुलाई को धारा 419 ,420 में एक मामला दर्ज कराया गया जिसमें अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कोलकाता में फ्लैट खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी के नाम पर करीब 1,89 ,994 रुपए हड़पने की प्राप्त हुई जिस पर साइबर अपराध एनआईटी फरीदाबाद में मामला दर्ज हुआ जिसकी मामले की जांच करने पर 20 जुलाई को टिकरी गांव निवासी सैकुल को हरियाणा पुलिस से लेकर गई थी 21जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था और 23 जुलाई को परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था सैकुल खान
सदर शेर मोहम्मद ने बताया कि सैकुल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और पहले जयपुर और अब कुछ माह से अलवर रहकर वह तैयारी कर रहा था उसका धोखाधड़ी और ओएलएक्स जैसे कार्यों से कोई लेना-देना नहीं था वह यहां पर एक साजिश का शिकार हुआ है
दो-तीन माह पूर्व हुई थी शादी
गौरतलब है कि स्कूल की शादी 2-3 माह पूर्व ही हुई थी और उसकी पत्नी के हाथों से अभी मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा और इस बड़े घटनाक्रम ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है सैकुल खान परिवार का बड़ा बेटा था और उनके सर पर पिता का साया भी नहीं है अब उसका छोटा भाई ही इस परिवार में शेष है जो इस गम के साए में फरीदाबाद पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है

पुलिस रिमांड के दौरान सांस लेने में हुई थी दिक्कत
फरीदाबाद पुलिस के अनुसार 21 जुलाई को आरोपी सैकुल ने कमजोरी और सांस में दिक्कत बताई जिस पर उसे बीके हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों के द्वारा दवाइयां दी गई थी 22 जुलाई को फिर कमजोरी की शिकायत की तो दोबारा इलाज कराया रविवार की सुबह फिर उसकी तबीयत बिगड़ी अस्पताल ले गई जहां उसने दम तोड़ दिया परिजनों को दी गई

मामला फ्लैट के नाम पर ठगी का
फरीदाबाद के सेक्टर 19 पुलिस थाने में कोलकाता निवासी डॉ सुब्रत एकुरॉय ने मामला दर्ज कराया था कि वह अपना कोलकाता स्थित फ्लैट को बेच रहे थे इसी दौरान एक व्यक्ति ने संपर्क कर फ्लैट का सौदा किया उसने झांसे में लेकर पेटीएम नंबर पर कुछ रुपए ट्रांसफर करा लिए इसके बाद चार अलग-अलग नंबरों से कॉल आते रहे और कुल 1,89 ,994 रुपए उनसे ऐंठ लिए । पीड़ित ने रिपोर्ट में सभी मोबाइल नंबर ,पेटीएम अकाउंट और बैंक खातों की डिटेल दी पुलिस ने इनके आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की थी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................