मकराना में मनाया गया हजरत अली के पैदाइश का दिन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) शहर के सुन्नी रज़्ज़ाकिया मस्जिद में चल रहे मकतब में कुरआन पढ़ने वाले बच्चों ने रविवार को हज़रत अली के पैदाइश का दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत से की गई तत्पश्चात आलिया रान्दड़ ने नात पाक पेश की। इनके बाद मोहम्मद आसिफ अत्तारी ने हज़रत अली की शान में मनकबत बड़े ही प्यारे अंदाज़ में पेश किया तो सारी महफ़िल या अली या अली के नारों से समा बन गया। खुसूशी बयान मौलाना शाहरुख रज़वी इमाम रज़्ज़ाकिया मस्जिद का हुआ जिसमें शाने अली पर विस्तार से रोशनी डाली। मौलाना तकरीर के दौरान बताया की हजरत ए अली दामाद ए रसूल है और आपके दोनों शहजादे हज़रत हसन, हजरत हुसैन जन्नती नौजवानों के सरदार है। मौलाना ने एक दूसरे के अच्छा व्यवहार बनाए रखने की सिख देते हुए कहा की इंसान पर लाजिम है कि दूसरों के लिए वही पसंद करें जो अपने लिए पसंद करता है और हजरत अली ने यह भी फरमाया के इल्म खज़ाना है सवाल करना उसकी चाबी है। हजरत अली फरमाते हैं कि जब तुम कोई चीज हासिल करना चाहो तो फिर हर वक्त हासिल करने में लगे रहो। इल्म हासिल करते रहे, इल्म हासिल करने की कोई उम्र और सीमा नहीं है। प्रोग्राम के आखिर में सलातो सलाम पेश कर फतेहा लगाकर बच्चों में मिठाई तकसीम की गई।