शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत:फूड प्वाइजनिंग से उदयपुरवाटी कस्बे में 100 से ज्यादा लोग बीमार
एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत--फूड प्वाइजनिंग से उदयपुरवाटी कस्बे में 100 से ज्यादा लोग बीमार,करीब 60 मरीज उदयपुरवाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती ---शादी की मिठाई के लिए सैंपल
उदयपुरवाटी,झुंझुनू (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे मैं एक शादी समारोह के दौरान बुधवार शाम शादी समारोह में खाना खाने के बाद गुरुवार को और शुक्रवार को 60 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई l शादी में खाना खाने वाले ज्यादातर रोगी उल्टी, दस्त और पेट दर्द के शिकार हो गए l सभी बीमार करीब 60 लोगों को उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया l उसके बाद मिठाई के सैंपल लिए जा रहे हैं l उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय से डॉक्टर की एक्स्ट्रा टीमें बुलाई गई है l झुंझुनू सीएमएचओ ने मामले की जानकारी मिलने के बाद सीएचसी का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। l मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नंबर 7 स्थित ढाणी खेड़ावाली में 10 मई को एक परिवार में बेटी की शादी थी शादी में कलाकंद, मावा, बर्फी, दही बड़े ,सब्जी ,पूरी और दाल बनाए गए थे वहां खाना खाने वाले 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए l बुधवार की रात खाना खाया था गुरुवार को लोगों को उल्टी दस्त और बुखार होने लगा लोग अपने स्तर पर इलाज लेते रहे l उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता केस स्टडी पता करने के बाद पूरे स्टाफ को अलर्ट कर दिया l बीसीएमों को अतिरिक्त स्टाफ देने व सीएमएचओ को टीम भेजने की रिक्वेस्ट की है l सीएससी में 60 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं उस मरीज क्लीनिक में इलाज ले रहे हैं l कुछ प्राइवेट अस्पतालों में जा रहे हैं बाकी घरेलू उपचार कर रहे हैं l जिस इलाके में शादी थी वहां घर-घर सर्वे करने के लिए सीएचसी से टीम भेजी गई है l मेडिकल टीम डोर टू डोर संपर्क कर बीमारी के बारे में पूछताछ कर रही है l जिस घर में शादी थी वहां से मिठाई के सैंपल भी लिए गए हैं l उदयपुरवाटी सीएचसी पर मेल और फीमेल वार्ड सहित बच्चा वार्ड और एक नवनिर्मित वार्ड तक सभी बेड फुल हो गए हैं l राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता की देखरेख में स्थानीय डॉक्टरों की टीम बीमार लोगों के इलाज में जुट गई l