जम्बुरी में उच्च स्तरीय प्रदर्शन करने वालों का किया सम्मान
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा द्वारा आज राष्ट्रीय स्काउट -गाइड जंबूरी में उच्च स्तरीय प्रदर्शन करने वाले स्काउट- गाइड उनके प्रभारी तथा संस्था प्रधानों का भव्य सम्मान समारोह राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड प्रदेश कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के मुख्य अातिथ्य तथा वयोवृद्ध स्काउट लीडर मदनलाल शर्मा की अध्यक्षता एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर (गाइड) उर्मिला जोशी तथा संस्था प्रधान प्रतिनिधि सुनीता जीनगर के विशिष्ट आतिथ्य में स्थानीय संघ प्रशिक्षण केंद्र सांगानेरी गेट पर किया गया। स्काउट- गाइड स्थानीय संघ सचिव प्रेम शंकर जोशी के अनुसार समारोह में राष्ट्रीय स्काउट- गाइड जंबूरी रोहट, पाली में सहभागिता के साथ उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर लौटे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर, हलेड़, राजेंद्र मार्ग एवं स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सुवाणा, कुडोज किड्स स्कूल गायत्री नगर भीलवाड़ा के स्काउट- गाइड बालकों उनके प्रभारी स्काउटर- गाइडर मुकेश कुमावत, संगीता व्यास, मधुबाला यादव, अंजू जोशी, रामनिवास शर्मा, महावीर व्यास ,प्रेम शंकर जोशी, हंसराज यादव, मंजू शर्मा, आयुष सैनी ,शिवप्रसाद धोबी, रचना सिंह,पुष्प लता जोशी ,पवन बावरी का माल्यार्पण कर, प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों द्वारा गरिमामय समारोह में भव्य सम्मान किया गया ।स्थानीय संघ कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जंबूरी में जाकर इन स्काउट- गाइड बालकों के प्रदर्शन व कैंप क्राफ्ट को देखा है। वास्तव में इनकी मेहनत जितनी प्रशंसा की जाए कम है। स्काउट- गाइड बालकों के परिश्रम से ही राजस्थान स्टेट ने सभी प्रतियोगिताओं में उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर जनरल चैंपियनशिप प्राप्त की तथा चीफ नेशनल कमिश्नर फ्लैट जीता। कार्यक्रम का सफल संचालन स्काउट लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने किया। इस अवसर पर सीनियर स्काउट विशाल प्रजापत, ऋषि शर्मा की सेवाएं सराहनीय रही