गोरिया धनावता में गुर्जर समाज का होली मिलन समारोह आयोजित:कार्यक्रम में हुई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा
उदयपुरवाटी ,झुंझुनू (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती गोरिया धनावता में हीरामल जी महाराज मंदिर पर गुर्जर समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हनुमान सिंह गुर्जर थे l गुर्जर समाज के लोगों ने सुरेश गुर्जर धनावता के नेतृत्व में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया l होली मिलन समारोह के दौरान ही सामाजिक मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई l जेतपुरा और पोषणा पंचायत में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के 2525 सदस्य नियुक्त किए गए l गुर्जर समाज के स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के दिए गए संदेश पढ़ी-लिखी मां कर्ज मुक्त समाज शिक्षित समाज के सिद्धांतों पर चर्चा हुई l 31 मार्च को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई l समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे lउदयपुरवाटी के मनकसास गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा l और घर-घर जाकर रक्तदान शिविर को लेकर समाज के सभी गणमान्य लोगों से चर्चा की जाएगी l इस दौरान प्रधान माया गुर्जर, शिवा भाई गुर्जर, भोपाल गुर्जर, देव गुर्जर, बजरंग पूनिया, सुरेश गुर्जर धनावता ,सरवन, कृष्ण ,लक्ष्मण ,मूलचंद गुर्जर, बनवारी गुर्जर, सरदारमल गुर्जर पप्पू गुरु जी सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे l