जाट समाज परगना सराय कलां कार्यकारिणी का हुआ सम्मान समारोह
मुंडावर (23 जुलाई) जाट समाज परगना नाम से नया परगना रविवार को अस्तित्व में आ गया। रविवार को ही जाट समाज परगना का कार्यालय ग्राम सराय कला में खुलने के साथ ग्राम नांगल उदिया में नवनियुक्त परगना अध्यक्ष प्रकाश कुंडू सहित परगना कार्यकारिणी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सराय कला परगना को गैर राजनीतिज्ञ मंच बताते हुए अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी ने जाट समाज के विकास की हुंकार भरी। नवनियुक्त परगना अध्यक्ष प्रकाश कुंडू ने कहा कि वे समस्त जाट बिरादरी को साथ लेकर समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पूर्व प्रधान रोहिताश्व चौधरी ने कहा कि समाज को शिक्षा पर ध्यान देना होगा। उन्होंने जाट समाज को गौरवशाली समाज बताते हुए कहा कि समाज ने हर क्षेत्र में झंडे गाड़ रखे हैं, लेकिन आज स्वार्थी जनप्रतिनिधियों की वजह से समाज एकजुट नहीं है। विशिष्ट अतिथि अपर लोक अभियोजक रामअवतार चौधरी ने परगना बनने से समाज एक जाजम पर आकर निर्णय लेगा। उन्होंने परगना को गैर राजनीतिक मंच होने का स्वागत करते हुए कहा कि मंच में राजनीति का आने के बाद समाज में विघटन होना अवश्यंभावी हो जाता है। इस कारण उन्होंने राजनीतिज्ञों से दूरी रखने के लिए आगाह किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कौशिक ने कहा कि सराय कला परगना बनने से अन्य समाज को एकजुटता होने की एक सीख मिलेगी। कार्यक्रम में समाज के अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर अजरका के पूर्व सरपंच भरत चौधरी को सचिव महेंद्सिंह चौधरी मूंदपुर को कोषाध्यक्ष जगबीर गोलाहेड़ा की नियुक्ति की गई है। अध्यक्ष प्रकाश कुंडू ने कहा कि आगामी दिनों में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर जीतराम चौधरी, मोनू चौधरी, रामफल नेताजी, महेंद्र चौधरी, लख्मीचंद, राजवाड़ा सरपंच रजनी मामचंद चौधरी, रामनारायण पंच, रोहिताश चौधरी, उमेद सरपंच, बसंता राम, भीम सिंह, प्रभु दयाल, हरिराम मास्टर, गंगाराम कानूनगो, देशराज पंच, वीरेंद्र सिंह अध्यापक, सरपंच वीरू शर्मा सहित 31 गांवो के गणमान्य लोग मौजूद रहे।