नाक कान गला नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने कराई जांच
कठूमर (अलवर, राजस्थान/अशोक भारद्वाज) अर्चना फाउंडेशन व नेत्र ज्योति सेवा समिति ग्राम पंचायत कालवाडी के सयुक्त तत्वधान में नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर में कान, नाक, गला की जांचे शिविर में नि: शुल्क की गई। स्वास्थ जॉच शिविर में दिव्यांगजन और वृद्धजन के लिए जरूरत के सामान हेतु रजिस्ट्रेशन शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र, कालवाड़ी में लगाया गया। शिविर में 250 जनों ने पंजीयन करवाया। जिस में से 30 महिला और पुरुष को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित करके 25 को जयपुर भेज दिया गया, वही कान, नाक, गला, की 225 लोगो की शिविर में निशुल्क जॉच की गई , शिविर में गुप्ता ई एन टी अलवर का भी योगदान रहा, शिविर में ग्राम पंचायत कालवाडी सहित कई गावो के लोगों ने भाग लिया। शिविर के दौरान नेत्र ज्योति सेवा समिति ग्राम पंचायत कालवाडी के कार्यकर्ता रमेश मीणा सरपंच, के. आर. मीणा , मगतू राम मीणा, जयराम यादव, रामकेश मीणा, अमित चौधरी, रामखिलारी, अशोक मीणा, डा बच्चू सिंह, कैलाश शर्मा,रमनलाल, तारेश जोरवाल,अरुण पाराशर अगराया, योगेश मीना अगराया, कमल सिंह यादव अगराया कुलदीप राजपूत, K.C मीना अगराया, लोकेश पाराशर अगराया, अंकुर राजपूत, और अर्चना फाऊंडेशन के कार्यकर्ता और सदस्य मोजूद रहे।