पति गया दुकान और पत्नी गई ड्यूटी: सूना मकान देख अज्ञात चोर कमरे का ताला तोड़ 30 लाख की ले उड़े नगदी
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ बीएस पारीक) थानागाजी कस्बे के प्रतापगढ़ रोड शुक्ला वाली गली में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक सूने मकान के मुख्य दरवाजे ताले तोड़ अंदर जाकर कमरे का दरवाजा खोल उसमे रखी अलमारी का लॉक तोड़ अलमारी के अंदर का लॉक तोड़ा और उसमें रखी करीब 30 लाख की नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित फतेह चंद यादव से मिली जानकारी के अनुसार वज कस्बे थानागाजी के प्रतापगढ़ रोड शुक्ला वाली गली में अपनी पत्नी व 2 बच्चो के साथ रहते है, फतेह चंद यादव ने बताया कि वह रोज सुबह 10 बजे कीरो की ढाणी प्रतापगढ़ रोड थानागाजी स्थिति अपनी समर्सिबल मोटर पम्प की दुकान पर आ जाता है एवं एक बच्चा स्कूल और एक बच्चा जो छोटा है उसको लेकर उसकी पत्नी सुनीता यादव जो कि नर्स है वह रोज सुबह 8 बजे ही गुढ़ा चुरानी पीएचसी पर आ जाती है, पीछे से दिन भर मकान सुना रहता है,अज्ञात चोरों ने इसी का फायदा उठाकर आज शनिवार को अज्ञात चोर मकान के गेट का ताला तोड़ अंदर मकान में घुसे और कमरे का दरवाजा खोल उसमे रखी अलमारी का लॉकर तोड़ा और अलमारी के अंदर लॉकर का लॉक तोड़ उसमे रखे करीब 30 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए,पीड़ित फतेहचंद यादव ने बताया कि वह किसी काम से दोपहर करीब पोंने 2 बजे दुकान से जब घर आया तो उसने मकान के गेट का ताला टूटा देखा अंदर जाने पर खुला कमरा व अलमारी का ताला टूटा मिला और अलमारी में लॉकर खुला देखा तो उसके होश उड़ गए,देखने पर लॉकर में रखे रुपये गायब थे,मकान में कमरे के अंदर के हालात देखकर शोर मचा दिया, जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए,उसने अपनी पत्नी सुनीता यादव को फोन करके घर में चोरी होने की जानकारी दी जिस पर वह 2 बजे घर पहुंच गई उसके बाद पुलिस को सूचित किया,पीड़ित फतेह चंद यादव ने बताया कि जब वह किसी काम से करीब पोने 2 बजे घर आया तो मकान खुला गेट था, ताला टूटा पड़ा था,अंदर गया तो कमरा खुला था अंदर अलमारी खुली थी लॉकर से रुपये गायब थे,फतेह चंद यादव ने थाना पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक आदित्य पुनिया तुरन्त थानाधिकारी थानागाजी सीआई रामजीलाल मीना मय जाप्ते मौके पर पहुँच पीड़ित व मौजूद लोगों से घटना की जानकारी लेकर घटना स्थल का मुआयना किया थाना पुलिस से पुलिस उपाधीक्षक आदित्य पुनिया ने बताया कि मकान सूना था तथा मकान के आसपास के मकानों के दरवाजे भी बंद होने के कारण गली एकदम सूनी थी, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है, सम्भवतया पहले अज्ञात चोरों ने रेकी कर जान लिया होगा कि दिन में पति दुकान पर और पत्नी ड्यूटी पर जाती है दिन में मकान सुना रहता है,चोरों ने पीड़ित फतेह चंद व उसकी पत्नी के लौटने के समय को भी ध्यान में रखा होगा, जिसके चलते चोरों ने उतने ही समय में वारदात को अंजाम दिया और निकल गए,पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करके पड़ोसियों से पूछताछ के साथ ही आस पड़ोस के खंगाल सीसी टी वी कैमरे खंगाल संदिग्धों की पहचान करने सहित अनेको पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।