सीरिया में आईएस की बेरहमी: खाने की खोज में आए 31 लोगों को उतारा मौत के घाट
सीरिया में पिछले कई सालों से चल रहे गृहयुद्ध के चलते लोग आर्थिक तबाही से जूझ रहे हैं। ऐसे में ट्रफल्स के जरिए लोगों को पैसे कमाने में मदद मिलती है। इस मौसमी सब्जी की कीमत काफी ज्यादा होती है। इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों ने हमा क्षेत्र में मौसमी सब्जी (ट्रफल) की तलाश कर रहे 31 लोगों की हत्या कर दी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक एक अन्य घटना में आईएस जिहादियों द्वारा चार चरवाहों की हत्या और दो अन्य के अपहरण की जानकारी मिली है। बता दें मारे गए कुल 31 लोगों में 12 सरकारी लड़ाके भी शामिल थे। यह सभी हामा के पूर्व (मध्य शहर) के रेगिस्तान में ट्रफल्स इकट्ठा कर रहे थे, तभी इन लोगों की हत्या कर दी। इससे पहले यह संख्या 26 बताई जा रही थी। गौरतलब है, सीरिया में पिछले कई सालों से चल रहे गृहयुद्ध के चलते लोग आर्थिक तबाही से जूझ रहे हैं। ऐसे में ट्रफल्स के जरिए लोगों को पैसे कमाने में मदद मिलती है। इस मौसमी सब्जी की कीमत काफी ज्यादा होती है। वहीं, दुनिया के मध्य पूर्व में स्थित एक देश सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकियों के निशाने पर इन दिनों रेगिस्तान में ट्रफल (सब्जी) ढूंढने वाले किसान हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में उन्होंने 15 किसानों की गला रेत कर हत्या कर दी थी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक फरवरी से अबतक करीब 230 लोगों की जान ले चुके हैं। कई किसान ट्रफल खोजते समय आईएस के आंतकियों की गोली का शिकार हो गए तो कई युद्ध के दौरान बिछाई गई बारुदी सुरंगों की वजह से अपनी जान गवा बैठे।