एनआईए को मिली बड़ी कामयाबी बटला हाउस से आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार
क्रिप्टोकरेंसी से फंड भेजता था मोहसिन, सीरिया अफगानिस्तान के आतंकियों से भी था संपर्क, कई दस्तावेज हुए बरामद
दिल्ली (भारत) स्वतंत्रता दिवस से हफ्ते भर पहले एनआईए को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है एनआईए ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ही इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के एक आतंकी को बटला हाउस इलाके से गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि आतंकी का नाम मोहसीन अहमद है यह बिहार का रहने वाला है, प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी के पास से एक मोबाइल और दो लैपटॉप भी बरामद किए हैं इनमें एजेंसी को कट्टरता फैलाने से संबंधित सामग्री मिली है
हम आपको बता दें कि एनआईए ने शनिवार को आरोपी के आवास परिसरों में तलाशी ली इसके बाद ऑनलाइन एवं जमीनी गतिविधियों से संबंधित मामलों में गिरफ्तार कर लिया,, एनआईए द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मोहसिन अहमद आईएसआईएस का कट्टरपंथी और सक्रिय सदस्य हैं भारत के साथ-साथ विदेश में सहानुभूति रखने वालों से आईएसआईएस के लिए धन एकत्रित करने में शामिल होने के लिए इसे गिरफ्तार किया गया है वह क्रिप्टोकरेंसी के रूप में आईएएस की गतिविधियों के लिए सीरिया और अन्य स्थानों पर भेजना था, बटला हाउस में छापेमारी के दौरान एनआईए को काफी आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।
एनआईए की जांच से पता लगा है कि आरोपी आईएसआईएस के कमांडो के संपर्क में था और क्रिप्टोकरेंसी और हवाला के जरिए ट्रांजैक्शन को फंड करता था उसका अकाउंट होल्डर कौन है और कहां बैठा है यह आगे कहां सप्लाई होता है और किसके पास भेजा जा रहा था इसकी जांच अभी बाकी है
हम आपको बता दें कि पिछले 5 साल में लगभग 900 से अधिक आतंकियों को पकड़ा जा चुका है
जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दी थी मोहसिन की सूचना
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों ने मौसम के बारे में सूचना दी थी जिसके आधार पर एनआईए ने अपनी कार्यवाही की बताया जा रहा है कि मोहसीन यूनिवर्सिटी के कई छात्रों को इस्लामी स्टेट की विचारधारा से प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था इस मामले में 25 जून को मौसम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था जिसके बाद लगातार उसकी की जा रही थी