खाने के पैसे मांगे तो लाठी-डंडों से तोड़े हाथ - पैर,अलवर रैफर
कठूमर अलवर
अलवर जिले में कठूमर के टिटपुरी गांव में मीणा ढाबे पर खाने के पैसे मांगना ढाबा संचालक को महंगा पड़ गया। और खाना खाने आए बदमाशों ने लाठी-डंडों से ढाबा संचालक को बेरहमी से पीट दिया जिससे कि गंभीर अवस्था में ढाबा संचालक को अलवर रैफर कर दिया गया जहां ढाबा संचालक के पावों में फैक्चर होने की बात सामने आ रही है
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पीड़ित के दोनों पैरों में फ्रैक्चर है। हाथों व सिर पर भी गहरी चोट लगी है।
कठूमर के सलीमपुर गांव के कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि उनका भाई रामभरोसी टिटपुरी में ढाबा चलाता है। बुधवार देर शाम को करीब 8 जने ढाबे पर पहुंचे। जिनमें हनवंता के राजेश शर्मा, नरेश शर्मा व राजगढ़ का सोनू उर्फ काली भी थे। ये लोग कुछ दिन पहले भी ढाबे पर आए थे। तब भी खाना खाकर पैसे नहीं दिए थे। तब झगड़ा हो गया था। इसके बाद ये बुधवार शाम को वापस ढाबे पर आए हैं। यहां आने के बाद रामभरोसी को लात, डंडे, फर्सी से मारपीट की है। उसके हाथ-पैरों को फ्रैक्चर कर दिया।
परिजनों ने बताया कि रामभरोसी को गंभीर हालत में पहले कठूमर सीएचसी लेकर गए। वहां से अलवर रैफर कर दिया। अलवर जिला अस्पताल में रामभरोसी का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार पीड़ित के गंभीर चोटें हैं।