गिरादड़ा जागीर ग्राम पंचायत में 134 ग्रामीणाें काे जनकल्याणकारी याेजनाअाें से किया लाभांवित
पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने ग्रामीणाें काे 10 जनकल्याणकारी याेजनाअाें का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) सुमेरपुर। विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के पाली पंचायत समिति के अधीन गिरादड़ा जागीर ग्राम पंचायत में बुधवार काे प्रशासन गांवाें के संग एवं महंगाई राहत शिविर का अायाेजन किया गया। शिविर विकास अधिकारी माेहनलाल चाैधरी व सरपंच मंगलाराम मीणा के सानिध्य में अायाेजित हुअा। जिसमें राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी याेजनाअाें से लाभांवित करने 134 परिवारांे का पंजीयन किया गया। शिविर का अवलाेकन जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, करणसिंह चाणाैद, िशशुपालसिंह निंबाड़ा, यशपालसिंह कुंपावत, नेपाल सिंह पावा समेत अन्य जनप्रतिनिधियाें ने किया। ग्रामीणाें काे संबाेधित करते हुए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी याेजनाअाें का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्हाेंने कार्मिकाें से भी ग्रामीणाें काे याेजनाअाें की जानकारी देकर लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इस दाैरान लाभार्थियाें काे विभिन्न याेजनाअाें के गारंटी कार्ड साैंपे। इस माैके पर अतिरिक्त विकास अधिकारी िहरालाल गाेयल, नायब तहसीलदार फुलाराम मीणा, उपसरपंच नरपतसिंह कुंपावत, वार्डपंच रूपाराम माली समेत ग्रामीण व विभिन्न विभागाें के कार्मिक उपस्थित रहे।